गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या

Sep 30, 2023 - 07:14
 0  80
गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या
गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या

गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या

मारा नारायण थे भली करी अरे साढू के घर जन्म लिया- श्रवण सेंदरी

 राज्यमंत्री गुर्जर बने मुख्य अतिथि

सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव

 सवाईपुर तहसील क्षेत्र के खरेड़ गांव में इंदोका देवनारायण मंदिर प्रांगण में देवनारायण भगवान मंदिर पूर्णाहुति व गौशाला स्थापना की वर्षगांठ पर एक शाम श्री इंदोका देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार रात्रि को किया गया, इसमें भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुत किया दी, वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर रहे | श्री देव नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि देवनारायण भगवान के मंदिर पूर्णाहुति व गौशाला स्थापना की वर्षगांठ के मौके पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, भजन संध्या की शुरुआत जाने माने भजन गायक युवराज वैष्णव ने गणेश वंदना से की, हर्षित लोहार, श्रवण सेंदरी, छोटा राजू रावल, अमित पांचाल ने भजनों की प्रस्तुतियां दी | दिनेश सपेरा ने दो जिंदा सांपों के साथ नृत्य किया | नृत्यांगना आरोही राजस्थानी, शालू नागोरी, मुस्कान मेवाड़ी व शीतल ने अपने नृत्य से सबका मनमोहन लिया | भजन संध्या कार्यक्रम में राज्यमंत्री बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर मुख्य अतिथि बने | जिनका विभिन्न वर्गों के द्वारा सफा पहनकर स्वागत किया गया तथा रामेश्वर रवाना राजपूत द्वारा राज्य मंत्री गुर्जर का 51 फीट शाखा पहनकर स्वागत किया | इस दौरान पीसीसी मेंबर नीरज गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका, बनकाखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश गाड़री, बड़लियास सरपंच प्रकाश रेगर, बड़ला जीएसएस अध्यक्ष देवबक्ष जाट, बड़ला पुर्व सरपंच ज्वाला सिंह, रामचंद्र जाट, भगवती लाल गुर्जर, गणेश जाट, भैरु सिंह, पप्पू जाट आदि का स्वागत किया, जिस दौरान शंभू सिंह, श्यामलाल गाड़री, सतु रावणा राजपूत, मुकेश रावणा राजपूत, सांवरमल गाड़री,देवकिशन रावणा राजपूत आदि कई मौजूद रहे ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow