श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाया निर्माण

Jul 12, 2025 - 16:38
 0  55
श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाया निर्माण

शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के प्रथम तल में बने कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण

 अनूपगढ़:-डी एल सारस्वत

बीकानेर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नापासर के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में श्रीमती सीएम मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित कक्षा कक्षा प्रथम तल का लोकार्पण किया।

 इस अवसर पर उन्होंने भामाशाह किशन मूंधड़ा तथा उनके परिवार का जताया और कहा कि उन्होंने दानशीलता की परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रथम तल में बने कक्षा कक्षों का अवलोकन किया और कहा कि इससे विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर वातावरण मिलेगा।

 उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संस्कृत शिक्षा के संबंध में किए गए नवाचारों की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया।

 उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष 10 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में सतत रूप से कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी डॉ. किशन उपाध्याय ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भामाशाह किशन मूंधड़ा तथा श्रीमती सूरज देवी दिलावर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, संतोष आसोपा, देवकिशन यादव, मनोज सारस्वत तथा मनमोहन सुथार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार स्वामी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार शर्मा ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow