आतंकी हमले में माली समाज के चार लोग मरे

Jun 10, 2024 - 13:26
 0  1172
आतंकी हमले में माली समाज के  चार लोग मरे

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायता के लिए लिखा पत्र

 भीलवाडा :-भैरू लाल माली

 जम्मू के रियासी में वैष्णो देवी से आ रही बस पर आतंकी हमले में जयपुर से माली समाज के चार लोगों के मरने तथा एक व्यक्ति के घायल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के महामंत्री भवानी शंकर माली ने पत्र लिख कर मृतकों के शवों के जल्द जयपुर मंगवाने, घायल को ईलाज करवाने, मृतको के परिवारो को आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखकर माली-सैनी महासभा व परिजनों की मांग पर जल्द सहायता दिलाने की मांग की। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि इस दुःख की घड़ी में महासभा पीड़ित परिवार के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ी है। आतंकी घटना में चरण नदी, बेनाड़ रोड, जयपुर के पवन सैनी (30 वर्ष)घायल हो गए।तथा उनकी पत्नी पूजा सैनी (27 वर्ष), पुत्र लाव्यांश (2 वर्ष), पत्नी पूजा सैनी के चाचा राजेंद्र सैनी (46)चौमू जयपुर, ममता सैनी (45) पत्नी राजेन्द्र सैनी की आतंकी हमले में मौके पर ही मौत हो गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow