अंग्रेजी बबूल बना जानलेवा

Jul 24, 2025 - 13:15
 0  95
अंग्रेजी बबूल  बना जानलेवा

जिम्मेदार विभाग बना अंनजान

मेनपुरीया । ( दिपक जादव )

 मंदसौर जिले के ग्रामीण मैनपुरीया सीतामऊ मार्ग पर सफर करना अब खतरे से खाली नहीं रहा। इस मार्ग पर दोनों और तेजी से फैलते अंग्रेजी बबूल ने राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

 बबूल की शाखाएं सड़क तक फैल चुकी है, जिससे हृश्यता में कमी आती है, और आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन संबंधित विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। तेजी से फैलते इन कांटेदार झाड़ियों के कारण वाहन चालकों को मोड़ पर सामने से आते वाहनों को देखने में परेशानी होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका और अधिक बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का उपयोग रोजाना सैकड़ो लोग करते हैं।

 जिनमें छात्र, बुजुर्ग, महिलाएं और मजदूर भी शामिल है। कई बाइक सवार पहले ही इन झाड़ियों से टकराकर घायल हो चुके हैं। बबूल की टहनियां न केवल खतरनाक है, बल्कि सड़कों की चौड़ाई भी कम कर रही है। जिससे वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है।

सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार लाख दावे करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। स्थानीय जनता की मांग है की संबंधित विभाग तत्काल कार्रवाई करें, अंग्रेजी बबुल की धटाई कर सड़क को सुरक्षित बनाएं जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और हादसों पर रोक लगाई जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow