मौसम खुलने के बाद फसलों पर किसान कर रहे दवाइयां का छिड़काव मेनपुरीया।

मेनपुरीया। ( दिपक जादव )
मंदसौर जिले के ग्रामीण मेंनपुरिया में मौसम खुलने के बाद किसान कर रहे फसलों पर दवाइयां का छिड़काव किसान कोमल माली , आशीष माली , अंबालाल राठौर, पवन धनगर, ने बताया कि सोयाबीन , मक्का, मूंगफली, उड़द, में ईल्ली, मक्खी का प्रकोप होने से फसलों पर कर रहे दवाइयों का छिड़काव और बारिश का मौसम खुलते ही किसान चला रहे खपतवार एवं कर रहे दवाइयों का छिड़काव।
What's Your Reaction?






