देवनारायण मंदिर पर अखंड ज्योत का हुआ समापन।

आसींद --रूप लाल प्रजापति
भीलवाडा।जिले के आसींद क्षेत्र के जबरकिया गांव स्थित देवनारायण भगवान मंदिर पर भादवा माह से चल रही ज्योत के समापन के उपलक्ष में बुधवार को सत्संग व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम महंत श्री सुरेश दास महाराज, महेंद्र श्री महेंद्र पुरी महाराज, महंत श्री बालक दास महाराज इन्दोर, महंत नारायण दास महाराज, लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया । विशिष्ट अतिथि हिंदू घोषणा के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर रहे। कार्यक्रम में गायक कलाकार हिरा लाल, लक्ष्मण लाल गाडोलिया, छोटु लाल गुर्जर जिपिया खेडी ने देवनारायण भगवान की जीवनी पर प्रकाश डाला, तथा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। हिंदू भोज सेना के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर ने बताया कि यह धार्मिक एकता का जो उदाहरण देखने को मिला है, यहां बहुत ही सुंदर मंदिर का निर्माण कराया गया है। भगवान देवनारायण के आदर्शों को अपनाएं, उनको अपने जीवन में उतारें, तभी जीवन की सार्थकता है। कार्यक्रम में देवसेना जिला अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर, सवाई भोज ट्रस्टी रामचंद्र पायलट, पूर्व सरपंच देवकरण जाट, मोतीपुर सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश जाट, उपसरपंच विनोद मेवाड़ा, पूर्व सरपंच नाथुनाथ योगी, सांवर गुर्जर मोखमपुरा, सुखदेव मेफलियास,वहीं कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मंदिर विकास सेवा समिति द्वारा दुपट्टा व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।उस मौके पर गोपाल गुर्जर,सतु बजाड,भैरू भाटिया, सुखदेव कांगस, जेटु गुर्जर, ईश्वर भाटिया,पारस भाटिया, सोनु भाटिया, मनोज गुर्जर, महावीर कसाणा, प्रभु लाल गुर्जर, मागी लाल गुर्जर, गोपाल लाल जाट, हैमराज भाटिया,व समस्त सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे
What's Your Reaction?






