खुलेआम बिक रहा गांजा, व स्मेंक बर्बाद हो रही युवाओं की ज़िन्दगी
सरवाड़ शहर में इन दिनों नवयुवक नशे की लत में नजर आ रहे हैं ,वहीं खुलेआम गांजा की बिक्री गली गली मोहल्लों मोहल्लों में की जा रही है जिस से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री जोरों से चल रही है, कई नवयुवक अपनी जिंदगी नशे की ओर धकेल रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह कारोबार जोरो से चल रहा है ऐसा माना जा रहा है कि मिलीभगत के चलते यह कारोबार नहीं चल सकता।
खुलेआम गांजे की पुरीयां देते नजर आ रहे हैं कई लोग तो फोन करने पर अवैध मादक पदार्थ पहुंचा रहे हैं।
आखिर में कब पुलिस प्रशासन इस और जाएगा और नवयुवकों की जिंदगी बर्बाद होने से बचेगी नशे के चलते कई व्यक्ति चोरियां करते हुए भी नहीं कतरा रहे हैं छोटी-मोटी चोरियां नशे की लत के कारण करते हुए मामले सामने आ रहे हैं ।
आखिर में प्रशासन कब जागेगा और लोगों को राहत मिलेगी यह नशे का कारोबार खूब पनप रहा है कहीं जागरूक लोगों ने बताया कि खुलेआम अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते नहीं हो सकता।
अब यह देखना है कि क्या यह कारोबार ऐसे ही चलता रहेगा या इस पर कोई कार्रवाई हो पाएगी
What's Your Reaction?






