विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय डिजिटल स्किल्स शिविर का आयोजन*

Jul 16, 2025 - 13:08
 0  53
विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय डिजिटल स्किल्स शिविर का आयोजन*

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक

 शाहपुरा-फूलियाकलां विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत भीलवाड़ा (राज.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टीम भगत सिंह आर्मी के सहयोग से एक दिवसीय डिजिटल स्किल्स शिविर का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम युवाओं को डिजिटल युग में आवश्यक कौशलों से परिचित कराने और उनके आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया।

इस शिविर में प्रतिभागियों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी, इंटरनेट उपयोग, ऑनलाइन शिक्षा के साधन, डिजिटल सुरक्षा, और ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही, प्रतिभागियों को मोबाइल और कंप्यूटर का सही उपयोग सीखाया गया जिससे वे भविष्य में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रशिक्षकों द्वारा विषय को सरल भाषा में समझाते हुए युवाओं के सवालों का समाधान भी किया गया।

 शिविर में टीम भगत सिंह आर्मी के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर युवाओं ने डिजिटल तकनीकों को सीखने की दिशा में अपनी रुचि और उत्साह प्रदर्शित किया।

आयोजकों ने बताया कि भविष्य में ऐसे और भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी तकनीकी दुनिया से कदम से कदम मिला सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow