परंपरागत रूप से निकाला गया ताजियों का जुलूस

अखाड़ों ने दिखाया दमखम
शाहपुरा मोहर्रम के अवसर पर रविवार को शाहपुरा में इमाम हुसैन की याद में ताजियों का जुलूस परंपरागत रूप से निकाला गया।
शहर के विभिन्न मोहल्लों से ताजिए रवाना हुए और रास्ते भर श्रद्धालु शामिल होते गए।
अखाड़ों ने भी जुलूस में हिस्सा लेते हुए अपनी पारंपरिक कला और करतबों का शानदार प्रदर्शन किया।
ताजुद्दीन उस्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ताजिए फूलिया गेट, कायमखानी मोहल्ला, मोहर्रम के चबूतरे, बांडी मोहल्ला, बालाजी की छतरी और सदर बाजार होते हुए शाम 8 बजे तक ठंडे किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम मनाया जाता है।
कर्बला के मैदान में यजीद की सेना से हुई जंग में हक और बातिल के बीच संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में इमाम हुसैन ने सत्य और न्याय के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
यह दिन हमें अन्याय के विरुद्ध खड़े होने और सच्चाई के पक्ष में डटे रहने की प्रेरणा देता है।
What's Your Reaction?






