जर्जर टंकी गिरने से पूर्व नई टंकी का शुभ मुहूर्त में नव निर्माण

शाहपुरा। पंडित सुनील भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रातः शुभ मुहूर्त में टकी निर्माण का मुहूर्त करवाया गया। इसी के साथ टकी निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर टंकी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष शक्ति सिंह परिहार, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश वर्मा, रवि दत्त पांडिरीक, अरुण भाटी, नगर पालिका पार्षद इसाक, स्वराज सिंह, सत्यनारायण तोलंबिया, अतुल बोहरा, अजय वैष्णव, बबलू बोहरा, दीपू, सोहनलाल सोनी, विकास त्रिपाठी तनवीर खान, संजय खान, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विदित है की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चार लाख किलो लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है ,जिससे शाहपुरा की करीब 40 प्रतिशत आबादी और करीब 12 वार्डों के 3000 घरों के अंदर पानी पहुंचाया जाएगा।
बैलों के चौक के बाहर बनी हुई टंकी काफी जर्जर हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है इसी को देखते हुए विभाग द्वारा सघन आबादी क्षेत्र में पेयजल टंकी का निर्माण अतिशीघ्र कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में टंकी के ठेकेदार रामू राम , तुलसाराम, दुर्गाराम, डूंगर राम, टिकुराम, बाबूलाल एवं अन्य श्रमिक सक्रिय रूप से कार्यरत रहे।
What's Your Reaction?






