अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, रामकोटि रामनिवास धाम में हुआ भव्य आयोजन

Jun 21, 2025 - 13:52
 0  62
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  मनाया, रामकोटि रामनिवास धाम में हुआ भव्य आयोजन

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लिया भाग

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा

शाहपुरा!शाहपुरा में 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ रामकोटि रामनिवास धाम परिसर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सहभागिता की और योग के महत्व को आत्मसात किया।

कार्यक्रम में योगाचार्य दारा सिंह द्वारा उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम की विधियां सिखाई गईं।

उन्होंने योग के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “नियमित योग अभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है।”

 इस अवसर पर शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, उपखंड अधिकारी, डीवाईएसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों के छात्र एवं स्थानीयजन उपस्थित रहे।सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया।

योग दिवस के इस आयोजन ने नगरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए ‘योग को जीवन का हिस्सा’ बनाने की प्रेरणा दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow