कुख्यात तस्कर बजरंगलाल मीणा गिरफ्तार, स्पेशल टीम को बड़ी सफलता

हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था आरोपी
शाहपुरा (भीलवाड़ा)। खूंखार पर्वती और कुख्यात तस्कर के रूप में पहचान रखने वाला बजरंगलाल मीणा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
मादक द्रव्यों और अवैध हथियारों की तस्करी में माहिर यह आरोपी स्पेशल टीम की घेराबंदी में आ गया।
गिरफ्तार आरोपी बजरंगलाल मीणा पुत्र अंबालाल मीणा निवासी टोपा, थाना शाहपुरा, जिला भीलवाड़ा का रहने वाला है।
लंबे समय से इसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर थी।
विशेष सूचना के आधार पर शाहपुरा पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे दबोचने में सफलता हासिल की।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक बालकिशन शर्मा, संजय गुर्जर, थाना अधिकारी हमीरगढ़ सत्यनारायण, हेड कांस्टेबल दिनेश, बालवीर और जयप्रकाश सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है।
What's Your Reaction?






