एआईएसबीओएफ(AISBOF) के चुनाव में एसबीआईओए(SBIOA) जयपुर सर्कल को ऐतिहासिक सफलता

राजेश जैन उप महासचिव निर्वाचित
शाहपुरा ।ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (AISBOF) की 29वीं त्रैवार्षिक महासभा (Triennial General Council) का आयोजन हैदराबाद में किया गया, जिसमें देशभर से बैंक अधिकारियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस महासभा में संगठन के नए केंद्रीय पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन, जयपुर सर्कल के अध्यक्ष कॉमरेड राजेश जैन को उप महासचिव (Deputy General Secretary) पद पर निर्वाचित किया गया।
यह पूरे राजस्थान और विशेष रूप से जयपुर सर्कल के लिए अत्यंत सम्मान और गर्व का विषय है, जो सर्कल के संगठनात्मक योगदान और नेतृत्व क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करता है।
उक्त महासभा में कॉमरेड अरुण कुमार बिशोई को पुनः अध्यक्ष और कॉमरेड रूपम रॉय को पुनः महासचिव के रूप में त्रैवार्षिक अवधि 2025–2028 के लिए चुना गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि संगठन के सदस्यगण उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास रखते हैं।
महासभा में संगठन की भूमिका को सशक्त बनाने और अधिकारियों के अधिकारों की रक्षा हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
इनमें प्रमुख रूप से सप्ताह में पाँच कार्य दिवस (5-Day Banking) की माँग को गंभीरता से उठाना, कंट्रोलिंग अधिकारियों द्वारा अधिकारियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की दिशा में सख्त और पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की माँग, तथा बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर हो रहे शारीरिक व मानसिक हमलों को रोकने के लिए कड़े कानूनी प्रावधान और प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
इस त्रैवार्षिक महासभा की गरिमा को और अधिक बढ़ाने हेतु भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक विनय एम. टोंसे एवं उप प्रबंध निदेशक (मानव संसाधन) किशोर कुमार पोलुदासु ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के वरिष्ठ पदाधिकारी की इस ऐतिहासिक नियुक्ति पर सर्कल के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
What's Your Reaction?






