गिरडिया ग्राम पंचायत में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर सम्पन्न

Jul 1, 2025 - 18:10
Jul 1, 2025 - 18:15
 0  80
गिरडिया ग्राम पंचायत में अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर सम्पन्न

समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान, आमजन ने ली सेवाएं

 शाहपुरा

 जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के निर्देशानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के तहत ग्राम पंचायत गिरडिया में मंगलवार को प्रशासनिक शिविर का आयोजन किया गया।

 शिविर की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी शाहपुरा  विश्वजीत सिंह ने की।

 शिविर में राजस्व, बिजली, चिकित्सा, जलदाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया।

 राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण के 22, सीमाज्ञान के 6, रास्तों के 5, विभाजन के 2 एवं पत्थर गढ़ी के 3 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। चंबल पेयजल परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन लीकेज की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर सुधार कार्य करवाया गया।

बिजली विभाग ने ट्रिपिंग की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए लाइन के आसपास पेड़ों की टहनियों की छंटाई कर समस्या का समाधान किया।

 चिकित्सा विभाग द्वारा प्रार्थी पप्पू भील (उम्र 43) को अक्षय रोग किट वितरित की गई। शिविर में समाजसेवी व GSS अध्यक्ष देबीलाल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश योगी, पटवारी हिम्मत सिंह व गोविन्द सिंह सहित कई अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow