*नई सीधी नर्सिंग भर्ती मैरिट व बोनस से कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन *

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!
भीलवाड़ा!राजस्थान संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति के भीलवाड़ा जिले के बैनर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम से सहाड़ा BCMO विपिन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया
जिला सचिव संदीप बुलीवाल ने बताया है कि नई आगामी नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ फार्मासिस्ट/ लैब टेक्नीशियन/ लैब सहायक /रेडियोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं और आने वाली भर्ती लिखित से न होकर सीधी भर्ती करवाएं, विधानसभा सत्र 2024,25 में 4000 नर्सिंग ऑफिसर और विधानसभा सत्र 2025,26, 1500 पैरामेडिकल स्टाफ की घोषणा हुई उसके पद बढ़ोतरी के साथ 14000 पैरामेडिकल का जल्द नोटिफिकेशन जारी करें दीपक शर्मा और विशाल सुवालका ने बताया कि 30/6/25 और 1/7/25 को संपूर्ण राजस्थान में विधायक और जिला कलेक्टर, सी एम एच ओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा
उन्होंने बताया कि आगामी भर्ती में पिछली सरकार ने CHA को बोनस अंक दिया गया था जिसमें एक दिन काम किया उसको भी 15 अंक दिए थे जबकि दो तीन साल से कार्यरत स्टाफ वो इस भर्ती वंचित रहे गए थे,यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है। इस दौरान महेंद्र,विजेश,दीपक संदीप विशाल, आदि स्टाफ उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






