ट्रेलर की टक्कर से एक युवक की अकाल मौत

दो महिलाएं हुई घायल
सरवाड़:-राहुल माली
सरवाड़।शहर के अजमेर मार्ग पर स्थित टोल नाके के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु एवम दो महिलाओ के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है वही इस दुर्घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया। इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार अजमेर मार्ग पर स्थित टोल नाके के पास रविवार को तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस पर मोटरसाइकिल चालक व दो महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गए वही उक्त दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और भीड़ देख कर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। इस सड़क हादसे के बाद लोगो ने सरवाड़ पुलिस को इस मामले में सूचना दी वही सूचना मिलते ही सरवाड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस 108 को मौके पर बुलाकर घायल युवक एवम दोनों महिलाओं को उपचार के लिए नसीराबाद चिकित्सालय ले जाया गया इस दौरान घायल युवक बन्ना पुत्र जीवणराम गुर्जर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम बाठी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जब कि घायल हुए महिला तारा पत्नि बन्ना लाल गुर्जर एवम शारदा पत्नि जसंराज गुर्जर निवासीगण ग्राम बाटी को नसीराबाद स्थित राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर दोनों का उपचार जारी है वही सरवाड़ पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






