जिले में रविवार सायं 5 बजे तक सबसे अधिक सहाड़ा में 75 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई

भीलवाडा :-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा। जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सायं 5 बजे तक गंगापुर में 60 मिलीमीटर, आसींद में 70, सहाडा में 75, शम्भूगढ में 33, बदनोर में 47, शाहपुरा में 25, फूलियांकलां में 15, गुलाबपुरा में 18, बनेडा में 32, डाबला -25, जहाजपुर में 30, माण्डलगढ में 12, काछोला में 20, भीलवाडा में 36, हमीरगढ में 55, रायपुर में 51, कोटडी में 57, पारोली में 40, बिजौलिया में 23, माण्डल में 44, कारोईकला में 46, डाबला में 25, ज्ञानगढ़ में 37, बागौर में 55, करेड़ा में 95, रूपाहेली में 59, हुरडा में 20, मोखुदा में 19 तथा शकरगढ में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह मेजा बांध पर 51 मिलीमीटर, सरेरी बांध पर 4, अरवड़ बांध पर 10, खारी बांध पर 32, कोठारी बांध 38, नाहर सागर बांध पर 25, जेतपुरा बांध पर 54, उम्मेद सागर बांध पर 20, चंद्रभागा बांध पर 20, आगूंचा पर 43, मातृकुंडिया बांध पर 29 तथा पाटन पर 22, मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
What's Your Reaction?






