पक्का नाला नही होने से दुकानदार परेशान

Aug 26, 2024 - 07:59
 0  401
पक्का नाला नही होने से दुकानदार परेशान

सरवाड़ :-राहुल माली

 सरवाड।शहर के फतेहगढ़ तिराहे से आगे सरवाड फतेहगढ़ मार्ग के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए पक्के नाले का निर्माण नही करवाए जाने के कारण क्षेत्र के दुकानदारों को न केवल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि नाले की खुदाई कर उसे खुला ही छोड़ दिए जाने के चलते इस क्षेत्र के दुकानदारों का काम धंधा पूर्णतया चौपट हो चुका है। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा बारिश से पूर्व फतेहगढ़ तिराहे के घुमाव से आगे सरवाड फतेहगढ़ मार्ग के बाई तरफ पक्के नाले  का निर्माण नही करवाने के कारण बारिश का पानी इस क्षेत्र में जमा हो गया और बारिश के पानी को निकालने के लिए दुकानों के सामने नाला खोदकर उसमें पाईप डालने के बजाय उसे खुला ही छोड़ दिया गया जिससे दुकानदारों को अपनी दुकानों में आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है और ग्राहकों के दुकानों तक नही पहुचने के कारण उनका धंधा भी चौपट हो रहा है। उक्त समस्या को लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है। इस क्षेत्र के दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि फतेहगढ़ मार्ग के दोनों तरफ पक्के नाले का निर्माण करवाया जाए। बहरहाल उक्त समस्या को लेकर इस क्षेत्र के दुकानदार परेशान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow