एक ही रात में चार जगह चोरियों की वारदात

दो मोटरसाइकिल समेत कबाड़ का सामान चोरी
शाहपुरा। शहर में कल रात चोरों ने धावा बोलते हुए चार अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
शहरवासियों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनिहार कॉटेज के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई।
इसके अलावा सोपुरा चौराहा क्षेत्र से भी चोरों ने एक और बाइक पार कर ली। इसी रात सेवनी चौराहा स्थित पार्षद राजेश के कबाड़ गोदाम में ताला तोड़कर चोर सामान ले गए।
लगातार हो रही चोरियों ने आमजन को चिंता में डाल दिया है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाए और इन वारदातों की जल्द से जल्द जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करे।
What's Your Reaction?






