*शाहपुरा में 6 जुलाई को राम कोठी में होगा सहजयोग शिविर*

Jul 5, 2025 - 11:51
Jul 5, 2025 - 11:52
 0  45
*शाहपुरा में 6 जुलाई को राम कोठी में होगा सहजयोग शिविर*

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!

 शाहपुरा~शाहपुरा के रामद्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय पीठ रामकोठी परिसर में 6 जुलाई रविवार को सहजयोग आत्म साक्षात्कार का कार्यक्रम किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक पुर्व पालिका अध्यक्ष अनिल चोधरी ने बताया कि श्री राम महिमा व सामुहिक हनुमान चालीसा के साथ होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान सहजयोग से होने वाले लाभ उत्तम स्वास्थ्य तनाव रहित जीवन दुव्यसनो से मुक्ति बच्चो में श्रेष्ठ संस्कार आंनद में गृहस्थ जीवन एकाग्रता व स्मरण शक्ति के नुस्ख़े भी बताए जायेगे।पूर्णतया निःशुल्क होने वाले इस आयोजन में शहर वासियो के भाग लेने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है कि माता जी निर्मला देवी के सानिध्य में चलने वाले सहजयोग अभियान के तहत शाहपुरा में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow