भीम आर्मी जिलाउपाध्यक्ष का पौधा लगाकर मनाया जन्म दिवस

Jul 8, 2025 - 11:06
 0  152
भीम आर्मी जिलाउपाध्यक्ष का पौधा लगाकर मनाया  जन्म दिवस

अस्तित्व बचाओ अभियान की शुरुआत

 राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!

काछोला - काछोला सांवरिया रिसोर्ट मे डॉ अंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित भीम आर्मी जिलाउपाध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा के जन्मदिन बनाया गया

अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर ने बताया कि आज के समय मे हम-सब को शिक्षित होना बहुत जरूरी है हम शिक्षित होंगे तभी आगे बढ़ेंगे और अपने परिवार का अपने समाज का विकास कर पाएंगे।हमे भारत मे एक अलग पहचान बनानी है।

डॉ. बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो,संगर्ष करो और संगठित रहो ऐसे सिद्धान्तों पर हमें चलना है।शिक्षा वह शेरनी का दुध है जो पियेगा वही दहाड़ेंगे इसलिए हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है और जहाजपुर से रामजस मीणा ने बताया है कि हमे हमारा अस्तित्व बचने के लिए शिक्षित होना अति आवश्यक है व संगठित होना भी जरूरी है इनके साथ-साथ हमे संगर्ष भी करना है तब जाके हम आगे बढ़ेंगे।

इसलिए हमारे लिए शिक्षा ही सर्व श्रेष्ठ है।

इस कार्यक्रम में सभी ने बाबा साहब के नारे लगाए जिसमे जय भीम,जय संविधान,जय जोहर और नमो बुद्धाय के नारे लगाए गए।इस कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार रेगर,अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सावर लाल रेगर,संवाददाता राजेन्द्र खटीक, अध्यक्ष डॉ अंबेडकर विचार मंच जहाजपुर रामजस मीणा,अध्यापक भोजराज मेंगवशी,भीम आर्मी अध्यक्ष मांडलगढ़ ओमप्रकाश खटीक आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष भेरू लाल रेगर, अंबेडकर विचार मंच काछोला के पूर्व अध्यक्ष डालचंद के सुपुत्र राकेश मेंगवंशी राजस्थान शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष राजमल रेगर, काछोला विचार मंच अध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी,प्रभारी भीम आर्मी मांडलगढ़ रामेश्वर बसेटिया, बिजौलिया विचार मंच अध्यक्ष किशन लाल खटीक, खजुरी भीम आर्मी सह प्रभारी रामलाल मेंगवंशी व सामाजिक कार्यकर्ता अर्जन जी बैरवा, भीम आर्मी सहप्रभारी विकाश खटीक आदि सदस्य मौजूद रहे।हमारे विचारो को बाबा साहेब के सदस्य भैरू लाल रैगर गुड़गांव, शैतान बैरवा रतनपुरा,भीम आर्मी सदस्य देवी लाल बैरवा अखेपुरा, राधेश्याम बैरवा रामनगर, किशन बैरवा, दिनेश बैरवा, राजू गुलगांव वाले हमारे हर समय कोर्ट में साथ सहयोग कानूनी कार्रवाई करने वाले। एडवोकेट कन्हैया लाल जी भीलवाड़ा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow