शाहपुरा के लोगो ने गढ़बोर चारभुजा नाथ के यहा दिखाया करतब

राजसमंद!गढ़बोर चारभुजा नाथ में शाहपुरा के रामस्नेही सम्प्रदाय के जगतगुरु आचार्य रामदयाल जी महाराज की पथरावनी के कार्यक्रम में शाहपुरा के फुलिया कला के बालाजी अखाड़ा के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना करतब दिखया।
शाहपुरा से राजेन्द्र खटीक ने बताया कि रामस्नेही सम्प्रदाय के जगतगुरु रामदयाल जी महाराज के जुलुस में शाहपुरा के फुलिया कला के बालाजी अखाड़ा के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना करतब दिखया। और ग्यारह घोडो ने भी वहां अपना करतब दिखाया ।
इस जुलूस में लाखों की संख्या में महिलाएं-पुरुष,लड़के-लडकिया व और भी संत लोग उपस्थित थे।
यह जुलुस गढ़बोर चारभुजा नाथ के दर्शन करने के बाद रवाना हुआ जो बाजार से होते हुए कथा स्थल श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सेवा सदन पर पहुचा।
वहा विधायक दिव्या कुमारी माहेश्वरी का भी स्वागत किया गया। उसके बाद कथा की शुरुआत हुई
What's Your Reaction?






