नीलकंठ महादेव व्यायाम शाला परिसर में मनाया योग दिवस

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा।शहर के उपनगर पुर में विश्व योग दिवस के अवसर पर 11 वां योग महोत्सव आज नीलकंठ महादेव व्यायामशाला परिसर में मनाया गया।
नीलकंठ महादेव व्यायामशाला के सभी पहलवानों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विभिन्न मुद्रा में योग क्रिया की गई और सभी को योग के महत्व बताए गए ।
देवी लाल माली,गोपाल माली ने बताया कि योग से निरोग रहा जा सकता है, योग को नित्य प्रतिदिन करने पर कई तरह की बीमारियां समाप्त हो जाती हैं, इसीलिए आज विश्व योग दिवस के उपलक्ष में नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर के व्यायाम शाला में आज सभी पहलवानों को विभिन्न मुद्रा में योग क्रिया करवाई गई और सभी को लगातार निरंतर योग करने की सलाह दी गई ,ताकि इस योग के माध्यम से विभिन्न तरह की बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है ।
इसीलिए योग को हमेशा जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना कर नित्य प्रतिदिन करते रहें ,सभी पहलवानों ने इस योग दिवस के उपलक्ष में सामूहिक योगाभ्यास किया और सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
What's Your Reaction?






