कोरिडोर के समर्थन में हिंदू वादियों ने दिया जिलाधिकारी मथुरा को ज्ञापन

Jun 23, 2025 - 15:04
Jun 23, 2025 - 15:08
 0  50
कोरिडोर के समर्थन में हिंदू वादियों ने दिया जिलाधिकारी मथुरा को  ज्ञापन

अनूपगढ़:-डी एल सारस्वत 

मथुरा।आज श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास और सनातन हिंदुओं द्वारा  राष्ट्रपति के नाम   जिला अधिकारी मथुरा को  ज्ञापन सौंपा गया।

 जिसमें न्यास के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपना समर्थन दिया।

 न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी ने कहा मंदिर में पहले 10 एकड़ का वगीचा हुआ करता था जिसमें गौमाता भी विचरण करती थी, वहां पर पुराना  मंदिर प्रांगण और कोरिडोर में बगीचा बनाया जाए।

आज उसके स्थान पर घर,दुकान और होटल बना लिए हैं,   भगवान के पास ये सब नहीं अपितु हरियाली होनी चाहिए।

  प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि सनातन की ओर संसार झुक रहा है तो  बांके बिहारी मंदिर पर भीड़ स्वाभाविक है, ऐसे में हमें किसी भी हादसे से बचने के लिए कॉरिडोर की आवश्यकता है।

जिसमें फर्स्ट ऐड और शौचालयों का होना अनिवार्य होगा और लोगों के साथ कोई हादसा होने से टलेगा, महा मंडलेश्वर रामदास जी ने कहा भीड़ के कारण भगवान के भक्त जो बच्चे और बुजुर्ग हैं वो दर्शन से वंचित रह जाते हैं, इसके लिए कोरिडोर अति आवश्यक है।

 महंत राधानंद गिरी जी जूना अखाड़ा ने कहा कि कोरिडोर बनने से वहां पर भक्तों की संख्या चार गुनी बढ़ जाएगी, और सेवायतों की आमदनी भी बढ़ जाएगी, विश्व हिंदू परिषद के नेता जयराम शर्मा ने कहा कि मंदिर से सुलभ शौचालय और पार्किंग दूर रखी जाए .इसके समर्थन में  नरेश ठाकुर, राहुल गौतम, सुनीता देवी, कन्हैया कौशिक, राज नारायण, विश्व हिंदू परिषद, हीरालाल मैथिल्य आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow