अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंचायत पालवासी ग्रामीणों ने योगासन किया

Jun 21, 2025 - 13:13
 0  37
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंचायत पालवासी ग्रामीणों ने योगासन किया

अनूपगढ़:-डी एल सारस्वत

अनूपगढ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025शनिवार को ग्राम पंचायत पालवसी में सरपंच वासुदेव कटारा सचिव हेमंत अहारी कनिष्ठ लिपिक तरुणेश पंड्या और सभी मेट ओर गांव भेमेला वसी जिला डूंगरपुर राजस्थान में पुरुष ओर महिलाओं ने भाग लिया ।

जिसमें प्रशासक कमेटी सदस्य हीरालाल कटारा प्रकाश कटारा कोकिला कटारा रेखा कटारा ओर मेट रंजना कटारा शंकर कटारा शांतिलाल कटारा विजयपाल कटारा ने भाग लिया।

साथ ही योग गुरु शिक्षक प्रवीण पंड्या वसी ने योग की जानकारी प्रदान करते हुए सभी को योग कराया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow