*माली युवा सेवा संस्थान ( छात्रावास) भीलवाड़ा के चुनाव संपन्नः

सत्य नारायण सोपरिया बने अध्यक्ष* *समाज के लोगों ने साफा ,माला पहनाकर किया स्वागत*
भीलवाड़ा ।माली समाज सेवा संस्थान (निर्माणाधीन माली समाज छात्रावास)के चुनाव रविवार को संपन्न हुए।
जिसमें सत्यनारायण सोपरिया 27 वोटों से विजयी घोषित हुए। चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए।
चुनाव प्रक्रिया में कुल 469 मतदाताओ में से 457 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए नानूराम रागस्या को 213 मत मिले और सत्यनारायण शोपरिया को 240 मत मिले ।
27 मतों से सत्यनारायण सोपरिया ने जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश मोरी को 254 मत व मदन मावर को 198 मत मिले। दिनेश मोरी ने 56 मतों से जीत हासिल की ।
सचिव पद के लिए दिनेश रागस्या को 235 मत व मुकेश गढ़वाल को 218 मत मिले 17 मतों से दिनीष रागस्या ने जीत हासिल की। 4 मत खारिज हुए। तीनो विजय उम्मीदवारो को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
माली युवा सेवा संस्थान ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न करवाने वाली माली समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था जिला भीलवाड़ा की पोलिंग पार्टी (चुनाव टीम) के सदस्य पवन सैनी सुरेन्द्र सैनी गोपाल मावर पीटीआई सुरेश शोपरिया वन विभाग, गोपाल ढिबरिया कलेक्ट्रेट, एवं लोकेश कनवासिया कलेक्ट्रेट आदि का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






