दिन दहाड़े अवैध बजरी के वाहनों की हाईवे परअवैध दौड़’!

कानून का नहीं कोई खौफ
भीलवाड़ा जिले के बागोर से गंगापुर मेगा हाइवे के आमली पेट्रोल पंप के पास बजरी माफिया के अवैध बजरी के वाहनों की हाईवे परअवैध दौड़’! से लगता है यहां कानून का कोई अस्तित्व ही नहीं।
रिपोर्टर प्रकाश खारोल ने जानकारी देते हुए बताया रोजाना रात के अंधेरे में 3 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बजरी से ठसाठस भरे ट्रैक्टर दौड़ते है।
मंगलवार सुबह करीब 8 बजे आमली, पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर इतने बेखौफ तरीके से निकला जैसे पुलिस, नाके और नियम—सब इनके लिए मजाक हों।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बजरी माफिया का ये खेल खुलेआम जारी है और प्रशासन सिर्फ मूकदर्शक बना बैठा है।
सवाल उठता है—क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है, माफियाओं के लिए नहीं? बजरी माफियो के हौसले बुलंद हो रहे है ।
बजरी माफिया के किसी भी ट्रैक्टर के नंबर प्लेट मौजूद नहीं होने के बावजूद भी सड़क पर दौड़ रहे है।
What's Your Reaction?






