संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज का गंगापुर में पदार्पण

Oct 14, 2023 - 11:28
 0  134
संत प्रवर श्री विज्ञान देव  महाराज  का गंगापुर में पदार्पण
संत प्रवर श्री विज्ञान देव  महाराज  का गंगापुर में पदार्पण

संत प्रवर श्री विज्ञान देव महाराज का गंगापुर में पदार्पण

 रामप्रसाद माली गंगापुर

विहंगम योग संस्थान के विज्ञान देव जी महाराज के गंगापुर आने पर शोभा यात्रा अंकित श्वेत ध्वजा लेकर कुण्ड चौक से प्रारम्भ होकर मेन बाजार सहाड़ा चौराया,भूत बावजी,बस स्टैण्ड होकर सोहस्ती वाटिका पर सम्पन हुई । सोहस्ती वाटिका में सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव महाराज द्वारा दिव्यवाणी हुई जिसमे सन्त प्रवर द्वारा जीवन जीने की कला एवम मन की शांति व वाराणसी उमराहा में 17 व 18 दिसम्बर को होने वाले 25000 कुण्डीय यज्ञ हवन 100 सताब्दी समारम्भ महोत्सव के बारे में बताया एवम स्वर्वेद कथामृत सम्पन हुआ।जिसमें विहंगम योग संत समाज के राष्ट्रीय प्रचारक किशन लाल शर्मा, राजस्थान विहंगम योग के अध्यक्ष सावरमल ,महामंत्री सुरेश शर्मा, प्रचारक जयप्रकाश गुजरात संत समाज उपदेष्टा जगदीश शर्मा, एवम मेवाड़ संत समाज के सभी गुरु भाई बहनों ने भाग लिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow