ढ़ेलाणा विद्यालय में पौधारोपण कर संरक्षण की जिम्मेदारी ली

सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव
भीलवाड़ा।जिले के सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज सोमवार को पौधारोपण किया गया, पौधारोपण कर पौधे के देखरेख की जिम्मेदारी ।
ढ़ेलाणा विद्यालय में हरियालो राजस्थान के तहत किया गया सवाईपुर पीईईओ डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर के आतिथ्य में पौधारोपण किया गया, इस दौरान बरगद, मीठी नीम, अमरुद, सहित फल व फूलदार 50 पौधे लगाए ।
पीईईओ डॉ. ठाकुर ने पेड़ पौधों से हरे भरे विद्यालय को देखकर प्रधानाध्यापिका व ग्रामवासियों की प्रशंसा की ।
प्रधानाध्यापिका सरिता व्यास ने पेड़ पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ली ।
इस दौरान ग्रामीण हीरालाल जाट, सांवरमल वैष्णव, श्यामलाल जाट, भैरु तेली, मुकेश दरोगा, हरीलाल जाट आदि क मौजूद रहे ।।
What's Your Reaction?






