चंवरा के हनुमान जी को लगाया अन्नकूट महोत्सव पर छप्पन भोग

Nov 14, 2023 - 11:53
 0  136
चंवरा के हनुमान जी को लगाया अन्नकूट महोत्सव पर छप्पन भोग

सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव

 बड़लियास कस्बे में बैड़च नदी किनारे स्थित सुप्रसिद्ध धाम चंवरा के हनुमान जी महाराज के यहां आज मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव के उपलक्ष में विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया, दोपहर को महा आरती के बाद छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया | हनुमान भक्त घनश्याम राठी ने बताया कि आज अन्नकूट महोत्सव के उपलक्ष में हनुमान जी के मंदिर में विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया, जिसमें प्रातः 11:15 बजे छप्पन भोग की झांकी सजाकर, भक्तों के दर्शनों के लिए हनुमान जी महाराज के चरणों में सजाया गया, जहां भक्तों ने हनुमान जी महाराज व छप्पन भोग की झांकी के दर्शन किए, इसके बाद दोपहर 12:15 बजे हनुमान जी महाराज व छप्पन भोग की महा आरती की गई, जिस दौरान आकोला शिवालय महंत रामस्नेही दास महाराज सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे, वहीं दोपहर 1:00 बजे छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया गया ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow