बनकाखेड़ा विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम आयोजित
सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव
सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा 2023 में शत प्रतिशत मतदान हेतु रैली निकाली गई तथा विद्यार्थियों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई | प्रधानाचार्य जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है तथा मतदान के महत्व को बताया जा रहा, इस कार्यक्रम के तहत रंगोली, नारा लेखन, रैली, मानव श्रृंखला, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम आयोजित किए, इसी के साथ आज एकता दिवस के उपलक्ष में एकता की शपथ भी दिलाई गई, कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी दयाशंकर खोईवाल, राजेंद्र कुमार मीणा, उर्मिला पारीक सहित ग्रामवासी व विद्यालय स्टाफ उपस्थित था ||
What's Your Reaction?






