दो शिलान्यास व एक लोकार्पण के साथ ही एक सराय पर छत बनाने की घोषणा की,

Oct 5, 2023 - 13:29
 0  109
दो शिलान्यास व एक लोकार्पण के साथ ही एक सराय पर छत बनाने की घोषणा की,

सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव

सवाईपुर क्षेत्र में आज विधायक प्रतिनिधि के रूप में कोटड़ी प्रधान करण सिंह बैलवा ने दो शिलान्यास व एक लोकार्पण के साथ ही एक सराय पर छत बनाने की घोषणा की, वही संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर विकास के कार्यों में और तेजी लाई जाएगी | आज विधायक गोपीचंद मीणा के प्रतिनिधि के रूप में कोटड़ी प्रधान करण सिंह बैलवा ने सोपुरा गांव में 10 लाख की लागत से बनी सीसी सड़क का लोकार्पण किया, वही ड़साणिया का खेड़ा गांव में खजीना रोड पर देवनारायण मंदिर पर विश्रांतिगृह का शिलान्यास किया, वही देवनारायण मंदिर पर लाइट व मोटर लगाने के साथी गांव में स्नानघर निर्माण की भी घोषणा की | सवाईपुर में कोठारी नदी किनारे स्थित तेजाजी महाराज मंदिर के चार दिवारी का शिलान्यास, जो विधायक मद् से निर्माण की जा रही है, तथा प्रधान फंड से तेजाजी मंदिर पर नलकूप, मोटर लगाने के साथ ही शेष चार दिवारी व घाट निर्माण की घोषणा की | ढ़ेलाणा गांव में कोठारी नदी किनारे स्थित देवनारायण मंदिर पर संबोधित करते हुए प्रधान करण सिंह बैलवा ने अपने फंड से देवनारायण मंदिर पर निर्माणाधीन सराय की छत निर्माण के लिए 7 लाख की घोषणा की, वही ग्रामीणों ने देवनारायण तक सड़क व विद्यालय की चार दिवारी की मांग की, जिस पर प्रधान बैलवा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक व सरकार बनते ही दोनों ही कार्य किए जाएंगे | इस दौरान उप प्रधान कैलाश सुथार, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, ठा. बजरंग सिंह, सवाईपुर पूर्व सरपंच नवरतन शर्मा, अमरचंद गाड़री, शिवराज जाट सरपंच बड़ला अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे ||

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow