चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का गठन कर शपथ दिलाई

Aug 11, 2025 - 15:01
 0  27
चुनाव के बाद मंत्रिमंडल का गठन कर शपथ दिलाई

सुथार प्रधानमंत्री, पुरावत उप प्रधानमंत्री व जाट बनी शिक्षा मंत्री

 भीलवाड़ा। देश में लोकतंत्र प्रणाली बाहर है लेकिन युवा पीढ़ी को लोकतंत्र प्रणाली कैसे बंद होती है कैसे काम करती है देश का संचालन कैसे होता है इस सारी जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने एक नई पहल करते हुए विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया और इसके विधिवत रूप से नियमानुसार मतदान प्रक्रिया को अपनाते हुए गत दिनों चुनाव संपन्न कराए गए ।

आज सोमवार को नए मंत्रिमंडल का गठन और शपथ ग्रहण समारोह में सभी को अपने पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई ।

 बाल संसद चुनाव की प्रभारी दीपिका शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर में 26 जुलाई को बाल संसद का गठन किया गया, यह बाल संसद का चुनाव लोकतंत्र का उत्सव था जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-कर कर भाग लिया और इस चुनाव मे देश में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को अपनाया गया और प्रत्येक कक्षा से दो प्रतिनिधि ( सासंद ) चुने गए, इन सभी चुने गए बाल संसद सदस्यों ने कक्षा 12 के उम्मीदवारों में से एक प्रधानमंत्री व एक उप प्रधानमंत्री का चुनाव मतदान प्रक्रिया से किया गया, मतदान प्रक्रिया के बाद चुनाव आयुक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ प्रतिष्ठा ठाकुर और विद्यालय के समस्त स्टाफ की मौजूदगी में मतो की मतगणना की गई ।

 मतगणना के पश्चात चुनाव आयुक्त डाॅ.ठाकुर ने परिणाम घोषित किये थे । आज सोमवार को विद्यालय में बाल संसद चुनाव के सभी मंत्रियों को अपने पद की शपथ दिलाई ।

 शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सवाईपुर प्रशासक किशन लाल जाट रहे । अध्यक्षता पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी ने की । विशिष्ट अतिथि शांतिलाल आचार्य, श्यामसुंदर श्रोत्रिय, पूर्व सीआर हीरालाल जाट, वार्ड पंच रामेश्वर जाट, मोहन रेगर, रामकुमार जाट, प्रमोद श्रोत्रिय व राकेश जाट रहे, विद्यालय परिवार के द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला व उप्पर्णा पहना कर स्वागत सत्कार किया गया ।

पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बाल संसद चुनाव से सीखने को मिलता है कि आगे भविष्य में अगर ऐसा मौका मिलता है तो किस प्रकार हम चुनाव लड़कर जन सेवा कर सकते हैं, विद्यालय से अगर कोई परिपूर्ण होकर बाहर निकलता है तो वह एक अच्छा और सच्चा जन सेवक बनता है ।

 प्रशासन किशन लाल जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी व शिक्षक दोनों एक दूसरे साथी होते हैं, जिस प्रकार अध्यापक छात्र को जो सिखाएगा और जो दिखायेगा, आगे चलकर छात्र अपने जीवन में वही करता है, अध्यापक अगर मन लगाकर पढ़ाई कराता है तो छात्र भी मन लगाकर पढ़ाई करेगा ।।

इन्होंने ने ली  मंत्री मंडल की शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में दिव्यांशी सुथार ने प्रधानमंत्री, सिद्धार्थ सिंह रावत उप प्रधानमंत्री, सरिता जाट शिक्षा मंत्री, कविता जाट उप शिक्षा मंत्री, लक्ष्मण जाट जल एवं कृषि व पौधारोपण मंत्री, शिवराज जाट उप जल एवं कृषि व पौधारोपण मंत्री, हर्ष सारस्वत स्वस्थ एवं बिजली स्वच्छता मंत्री, उपासना श्रोत्रीय उप स्वास्थ्य एवं बिजली स्वास्थ्य मंत्री, राधा कृष्ण सालवी पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, राहुल प्रजापत उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, कोमल वैष्णव सांस्कृतिक मंत्री व कोमल जाट उप सांस्कृतिक मंत्री पद की शपथ ली ।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow