स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Aug 15, 2025 - 18:50
 0  226
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोवलिया ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामकिशन बेरवा ने की मुख्य अतिथि सरपंच गिरिराज सोनी ,विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी नारायण लोहार, जिगर टॉक , बंशी माली गोवलिया , नरेश बंजारा ,पूर्व सरपंच नारायण लाल जाट ग्राम विकास अधिकारी जसवंत सिंह द्वारा पद ग्रहण किया गया।

बच्चों ने एक से बढ़कर एक बहुत ही शानदार प्रस्तुतिया दी। जिसमें आजादी कब मिलेगी , यह जो कश्मीर है फिजाओं का क्या कहना, पहलगाम हमले के ऊपर शानदार प्रस्तुति दी, नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं , जैसी अच्छी-अच्छी प्रस्तुतियां दी ।

ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर बच्चों को इनाम दिया व उनका  हौसला बढ़ाया और विद्यालय स्टाफ की अच्छी मेहनत व्यवस्था को देखते हुए गांव वालों ने पूरे स्टाफ की काफी प्रशंसा की साथ ही भामाशाह लक्ष्मी नारायण लोहार एवं जिगर टॉक का स्वागत सम्मान भी किया गया।

 भामाशाह लक्ष्मी नारायण लोहार की ओर  से स्टेज के ऊपर एक सीलिंग फैन लगाने की घोषणा की।

बंशी माली, विष्णु माली की ओर से छोटे भाई की पुण्यतिथि पर बच्चों के लिए एक ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर की घोषणा की गई ।

भूपेंद्र सिंह अग्नि वीर में चयन होने पर उनका भी स्वागत और सम्मान किया गया।

मंच संचालक गायत्री जीनगर एवं घनश्याम शर्मा ने किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow