सवाईपुर पिंक पैंथर ने जीता पहला मुकाबला

सवाईपुर भीलवाड़ा सांवर वैष्णव
सवाईपुर कस्बे में राष्ट्रीय खेल हॉकी का रोमांच आज से शुरू हो गया, आज से ही दिन दिवसीय सवाईपुर हॉकी प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई | मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब के सदस्यों ने बताया कि सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में आज 3 नवंबर शुक्रवार से सवाईपुर हॉकी प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई, जिसमें सीनियर, जूनियर, पूर्व खिलाड़ियों की कुल छः टीमें बनाई गई, जो एक-दूसरे से मुकाबला करेगी, आज सुबह पहला मुकाबला सवाईपुर रॉयल्स बनाम सवाईपुर पिंक पैंथर के बीच खेला गया, कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में सवाईपुर पिंक पैंथर की टीम 2-1 से विजय रही, आज कल 9 मुकाबले खेले जाएंगे |
What's Your Reaction?






