सत्यनारायण माली 6 दिवसीय विदेश (स्वाजीलैंड) यात्रा पर

भीलवाड़ा।राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के भीलवाड़ा जिला महामंत्री व गुरुकृपा इलेक्ट्रॉनिक के सीईओ सत्यनारायण माली के 6 दिवसीय विदेश (स्वाजीलैंड) यात्रा पर जाने पर माली महासभा टीम ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
सभी ने उनकी सफल यात्रा की मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाललाल माली, जिलाअध्यक्ष भैरूलाल माली, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल, मनोज माली, कालूराम सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






