राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के भागीरथ संगठन मंत्री व सुखदेव प्रचार मंत्री नियुक्त*

भीलवाड़ा/मांडल। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिला अध्यक्ष भैरूलाल माली की अनुशंसा पर माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने माण्डल तहसील अंतर्गत बावलास ग्राम निवासी भागीरथ माली को जिला कार्यकारिणी में संगठन मंत्री नियुक्त किया।
वहीं कालसास व हाल भीलवाड़ा निवासी सुखदेव माली को जिला कार्यकारिणी में प्रचार मंत्री नियुक्त किया।
माली के संगठन मंत्री व प्रचार मंत्री नियुक्त होने से समाजजनों में हर्ष व्याप्त है।
What's Your Reaction?






