प्रस्तावित भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करे-जिला कलक्टर मेहता

Aug 19, 2024 - 16:32
 0  55
प्रस्तावित भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करे-जिला कलक्टर मेहता

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

 भीलवाड़ा। गत दिनों सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के सम्बंध में दिए गये निर्णय के सम्बंध में कुछ संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आव्हान कर आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस बंद के दौरान जिले में कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्था की सोमवार को आयोजित बैठक में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बंद के आयोजकों के निरन्तर सम्पर्क में रहें तथा जुलूस के रूट, बंद में शामिल लोगों की संख्या, कितने बजे जुलूस कहॉं पहुंचेगा आदि जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से साझा करें। व्यापार मंडल, शांति समितियों के प्रतिनिधियों से निरन्तर बातचीत करें। महापुरूषों की मूर्तियों, रेल व बस स्टेशनों के पास पर्याप्त जाब्ता रखे। क्षेत्र में कोई मेला, उत्सव आयोजित हो रहा है तो वहॉं भी पुलिस फोर्स की पर्याप्त तैनाती रखें।

 वीसी के माध्यम से शामिल अधिकारियों ने फीडबैक में बताया कि इंटेलीजेंस के माध्यम से पल-पल सूचना जुटाकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखें, अफवाह फैलाने और भडकाने वाली पोस्ट डालने, शेयर करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रतन कुमार सहित सभी उपखंड अधिकारी और पुलिस के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow