जिला स्तरीय केरियर गाइडेंस एवं मोटीवेशन शिविर 17 को*

Jan 16, 2024 - 06:23
 0  22
जिला स्तरीय केरियर गाइडेंस एवं मोटीवेशन शिविर 17 को*

भीलवाड़ा:-भैरू लाल माली

भीलवाड़ा।उपनगर पुर डूंगरी के बालाजी के यहां माली समाज का जिला स्तरीय केरियर गाइडेंस एवं मोटीवेशन शिविर का आयोजन 17 जनवरी बुधवार को किया जा रहा है । भीलवाडा जिला माली सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था के जिला अध्यक्ष तोताराम माली ने बताया कि माली समाज के जो विद्यार्थी ग्रेजुएशन कर चुके हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या कुछ अंकों से सफल होने से रह गये उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक जिला स्तरीय केरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन *दिनांक 17/01/2024 को प्रातः 11.00 से 2.00 बजे तक डुगंरी के बालाजी पुर* में आयोजित किया जा रहा है है। शिविर संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गडरमाला व्याख्याता जीना माली, मुख्य वक्ता नवनियुक्त अध्यापक पिंटू माली एवं अध्यापिका नीतू गढ़वाल होगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow