ध्वजारोहण के समय नहीं पहुंचे पुलिस के जवान

नगर पालिका अध्यक्ष बैठी धरने पर
थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलक्टर के नाम दिया ज्ञापन
सरवाड़ :- राहुल माली
सरवाड।आजादी के पर्व के मौके पर शहर में स्थित नेहरू वाचनालय पर गुरुवार की सुबह नगर पालिकाध्यक्ष छगन कंवर राठोड द्वारा किए गए झंडारोहण के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा तिरंगे के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर नही दिए जाने के मामले में आक्रोशित नगरपालिका अध्यक्ष छगनकंवर राठोड सहित लोग सरवाड स्थित पुलिस थानें के बाहर धरने पर बैठने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। इस सन्दर्भ में मिली जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चौक सब्जी मंडी स्थित नेहरू वाचनालय पर नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवम गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया जाता है और वर्षों से पुलिस के जवानों द्वारा यहां पर तिरंगे के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता रहा है लेकिन गुरुवार की सुबह आजादी के पर्व के मौके पर नगर पालिका की अध्यक्ष छगन कंवर राठौड़ द्वारा नेहरू वाचनालय पर झंडारोहण करते समय सरवाड पुलिस द्वारा तिरंगे के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर नही देकर वर्षों पुरानी परम्परा को तोड़कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया वही इस मामले में आक्रोशित नगर पालिका अध्यक्ष छगन कंवर राठोड सरवाड थाने के बाहर लोगो के साथ धरने पर बैठ गई और उन्होंने इस मामले में सरवाड़ थानाधिकारी पर राष्ट्रीय पर्व को अपमानित करने का आरोप लगाकर थानाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की। इस मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर एवम क्षेत्रीय पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने मौके पर पहुचकर मामले की जानकारी ली वही मौके पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष छगन कंवर राठोड ने इस मामले में उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को जिला कलेक्टर केकडी के नाम एक ज्ञापन देकर गार्ड आफ आनर नही देकर तिरंगे का अपमान करने के मामले में सरवाड थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
What's Your Reaction?






