सभी दिव्यांगों ने मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
सरवाड़ :-राहुल माली
सरवाड़ में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें सरवाड़ उपखंड के सभी दिव्यांग भाई बहनों ने हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का धजा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया इस कार्यक्रम में भारत माता उन देश के वीर जवानों के नारे लगाए गए जिसमें दिव्यांगों को एकता एवं अखंडता की जानकारी दी गई एवं सभी दिव्यांग भाई बहनों को सरकार की सारी योजनाओं का एक साथ मिलकर लाभ लेने एव एकजुट होकर रहने का संकल्प लिया गया जिसमें संस्था के अध्यक्ष उगमाराम रेगर एवं पार्षद मयंक मेवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें अध्यक्ष उगमा राम रेगर पार्षद मयंक मेवाड़ा प्रधान कुमावत महेंद्र कुमार बेरवा ललित जैन गोपाल माली मोतीलाल माली सुरेश शारदा गणपत माली सब सब्बीर हुसैन शंकरलाल खटीक राम रतन जाट सोनू तेजू रेगर नरेंद्र कलवार राजू खटीक महावीर खटीक समस्त दिव्यांगजन मौजूद रहे एवं सभी को मुंह मीठा करा कर कार्यक्रम का समापन किया गया
What's Your Reaction?






