सरकारी टैंकर से निजी आवास पर किया पानी सप्लाई

नगर निगम के अधिकारी कहा मैं अकेला भृष्ट नही
भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाडा ।शहर के बसन्त विहार में सीवरेज द्वारा कार्य करने के बाद जगह -जगह से पानी की पाईप लाईन टूट गई। पाईप लाईन टूटने से बसंत विहार कॉलोनी वासियो को पीने के पानी की किल्लत हो रही है।कॉलोनी वासियो ने इसकी शिकायत कई बार की ।लेकिन कोई समाधान नही हुआ। दूसरी ओर नगरनिगम का कर्मचारी राहुल न्याति अपने आवास पर नगर निगम के वाहन से पानी डाल रहा था।जो हजारों रूपये में किराये पर दे रखा है।मोहल्ले वासियो ने जब इस बारे में राहुल न्याति से कहा तो उन्होंने कहा कि निगम में सब भृष्टाचार कर रहे मैं अकेला भ्रष्ट नहीं हू।
What's Your Reaction?






