हाई टेंशन लाइन लगाने से दुकानदारों के जीवन को खतरा
उपखंड अधिकारी ओर बिजली विभाग को दिया ज्ञापन
गंगापुर राम प्रसाद माली
गंगापुर बस स्टैंड सड़क निर्माण के चलते बिजली विभाग द्वारा 11000 केवी लाइन को शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है नगर पालिका द्वारा इसकी राशि भी बिजली विभाग को जमा करा दी गई है बस स्टैंड के दुकानदारों ने इस शिफ्टिंग का विरोध करते हुए बिजली विभाग के सहायक अभियंता गिरिराज मीणा और उपखंड अधिकारी दिव्य राज सिंह चुंडावत को ज्ञापन दिया स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि लाइन को दुकान के पास लगाने से व्यापारियों एवं ग्राहकों को जान का खतरा बन जाएगा कुछ जन विरोधी व्यक्तियों द्वारा दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है सड़क निर्माण के दौरान भी बस स्टैंड के सभी दुकानदारों को बेवजह परेशान किया गया नगर पालिका जनता के हितों को ध्यान में न रखकर मनमर्जी से कार्य कर रही है जिसका हम सब व्यापारी विरोध करते हैं बिजली विभाग सहायक अभियंता गिरिराज मीणा और उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह चुंडावत ने पूर्ण आश्वासन देते हुए बताया कि जनहित को प्रमुखता दी जाएगी ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश चंदेल, महावीर जैन, प्रवीण सिंह राजपूत, शिवकरण चंदेल, दिलीप जैन ,योगेश चंदेल और अनेक व्यापारी मौजूद थे
What's Your Reaction?






