पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Nov 29, 2024 - 19:41
Nov 29, 2024 - 19:58
 0  266
पुलिस की बड़ी कार्यवाही

स्कूलों में चोरी करने की वारदातों का खुलासा

भीलवाडा:-भैरू लाल माली

भीलवाडा। जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सदर थाना पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों का पोषाहार व स्कूल की सामग्री चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी अनुसार अज्ञात  मुल्जिमान द्वारा विगत कुछ माह से थाना सदर सर्कल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडीयास व भडाणी खेडा में स्थित सरकारी विद्यालयों मे रात्रि के समय ताला तोड़कर पोषाहार सामग्री, खेलकुद सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वगैरह ले जाने संबधी चोरी की घटनाएँ घटित हुई।

 जिसके सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार चोरी व नकबजनी की वारदातों पर रोकथाम व घटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के सुपरविजन एवं सदर थानाअधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम मय साईबर सैल व डी०एस०टी० टीम का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से त्वरित कार्यवाही करते हुयेअधिकतर वारदातों में 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं व चावल इत्यादि को बरामद कर दो आरोपियों नारू शाह व लतीफ शाह को गिरफतार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती वेन व लोडिंग टेम्पो एवं चोरी किया गया माल बरामद किया गया। उक्त घटनाओं में संलिप्त अन्य आरोपी तथा शेष माल मशरूका के संबंध मे अनुसंधान जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow