पुलिस की बड़ी कार्यवाही

स्कूलों में चोरी करने की वारदातों का खुलासा
भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाडा। जिले की एक दर्जन से अधिक स्कूलों में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सदर थाना पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों का पोषाहार व स्कूल की सामग्री चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी अनुसार अज्ञात मुल्जिमान द्वारा विगत कुछ माह से थाना सदर सर्कल के काल्याखेडा, रीछडा, सिदडीयास व भडाणी खेडा में स्थित सरकारी विद्यालयों मे रात्रि के समय ताला तोड़कर पोषाहार सामग्री, खेलकुद सामग्री व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री वगैरह ले जाने संबधी चोरी की घटनाएँ घटित हुई।
जिसके सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेशानुसार चोरी व नकबजनी की वारदातों पर रोकथाम व घटनाओं का पर्दाफाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के सुपरविजन एवं सदर थानाअधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम मय साईबर सैल व डी०एस०टी० टीम का गठन किया गया।
गठित टीमों द्वारा तकनीकी सहायता व वैज्ञानिक अनुसंधान व परपंरागत पुलिसिंग से त्वरित कार्यवाही करते हुयेअधिकतर वारदातों में 38 गैस सिलेण्डर, प्रिन्टर, लेपटॉप, इन्वर्टर, बैटरी, गेहूं व चावल इत्यादि को बरामद कर दो आरोपियों नारू शाह व लतीफ शाह को गिरफतार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती वेन व लोडिंग टेम्पो एवं चोरी किया गया माल बरामद किया गया। उक्त घटनाओं में संलिप्त अन्य आरोपी तथा शेष माल मशरूका के संबंध मे अनुसंधान जारी है।
What's Your Reaction?






