शारीरिक शिक्षक संघ ने निदेशक के नाम दिया ज्ञापन

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाड़ा ।शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी की अगुवाई में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने निदेशालय बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक रणजीत सिंह व स्टाफ़ ऑफ़िसर अरुण शर्मा को ज्ञापन सौपा। शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ नारायण लाल गाडरी ने बताया कि ज्ञापन के माद्यम से माँग की है कि राज्य स्तरीय समान परीक्षा टाइम टेबल में कक्षा 11 वी व 12 वी के ऐच्छिक विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा को शामिल नहीं किया गया । जबकि जिला समान परीक्षा के टाइम टेबल में दिया गया है और राज्य के विद्यालयों में यह विषय बच्चों के लिए हुए है । कक्षा 9,10,11 व 12 वी के लिए स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तके निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाए l हाल ही में पदोन्नत हुए शारीरिक शिक्षा केडर के कर्मचारी अधिकारियो को समय पर जल्द नियुक्ति दी जाए l प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद यूनुस ख़ान, मुन्नाराम चोधरी,देवेंद्र चौधरी सहित उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?






