कही आपके घर में तो पैदा नहीं हो रहे मच्छर, सावधानी बरतें

भीलवाडा:-भैरू लाल माली
भीलवाडा।यदि आपके घर में कूलर या फिर छत पर रखी टंकी में पिछले कई दिनों से पानी भरा है, तो उसे तुरंत खाली कर लें। इसके अलावा कहीं पर भी लीकेज से जमा पानी हो रहा है, तो उसे भी तुरंत खाली करें। क्योंकि थोड़े से पानी में ही हजारों-लाखों मच्छरों का लार्वा पनप रहा होता है। कहीं ऐसा न हो कि कई दिन से भरे बरसाती पानी में मच्छर (लार्वा) पनप रहा हो, क्योंकि यही मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जीका वायरस जैसी जानलेवा बीमारी का कारण बनता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि मौसम में बदलाव आ रहा है। ऐसे में हमें मच्छरजनित बीमारियों से अपना व अपने परिवार का बचाव करना होगा। उन्होंने कहा कि मच्छर केवल बाहर नहीं होते, बल्कि हमारे घर के अंदर ही पैदा हो रहे हैं। हमें अपने घर के अंदर होने वाले मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए तैयार रहना होगा ताकि हम इससे होने वाले बीमारियों से बच सकें। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बदलाव आने के साथ कूलर में जमा पानी मच्छरों का प्रजनन केन्द्र बन रहा है। ऐसे में हमें चाहिए कि हफ्ते में एक बार घरों व दपफ्तरों में कूलरों का पानी निकालकर उसे साफ अवश्य करें। इसके अलावा घरों की छतों पर पड़ी टंकियां, टायर एवं खाली डब्बे जिनमें बारिश का पानी इकट्ठा हुआ है, उसे भी नष्ट कर दें या तो उसमें केरोसिन डाल दें, ताकि उसमें मच्छर का लार्वा न पनप सके।
What's Your Reaction?






