खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

सरवाड
शहर के नाथ मोहल्ले में स्थित महात्मा गांधी विजयद्वार के तत्वाधान में आयोजित 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को राजकीय पी एम श्री सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के खेल प्रांगण में समापन हुआ। इस सन्दर्भ में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद से मिली जानकारी के अनुसार समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया ने की वही अतिथि के रूप में एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्य प्रदीप डोडिया, उर्वशी जैन, खुशबू घारू मौजूद थे। इस दौरान रामेश्वर प्रसाद झारोटिया ने खिलाड़ियों को मोबाइल के दुष्प्रभाव बताएं एवं खेल से लगातार जुड़ने के लिए प्रेरित किया प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद ने पढा एवं निर्णायक मंडल से गिरधर सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत से खेलने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथियों को संयोजक प्रधानाचार्य दीपक गौड ने धन्यवाद दिया तथा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा परितोषित दिया गया। समारोह का संचालन आरिफ मंसूरी ने किया।
What's Your Reaction?






