सरवाड़ राज्य युवा महोत्सव का हुआ आयोजन व छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

Dec 11, 2024 - 08:36
 0  62
सरवाड़ राज्य युवा महोत्सव का हुआ आयोजन व छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

सरवाड़ शहर स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में राजस्थान युवा बोर्ड युवा एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष उर्वशी जैन रही वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि शहर मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल खींची उपजिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी हरिमोहन शर्मा भगवान भट्ट मंडल अध्यक्ष राजवीर भींचर भागचन्द चौधरी अनिल सोनी दर्शन जैन साहित अन्य उपस्थित रहे वहीं कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वल के साथ हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी 135 गुरुप्रसाद तंवर ने की इस अवसर पर तंवर ने बताया कि राजस्थान के युवाओं को मौका देने उनकी प्रतिभाओं को निखारने एवं राज्य की दुर्लभ एवं संस्कृति के संवर्धन संरक्षण हेतु आयोजित किया जा रहा हैं वहीं जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि राज्य युवा महोत्सव में युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर है विभिन्न तरह की गतिविधियों और लुप्त होती कला को संरक्षण ऐसे आयोजनों से मिलता है ब्लॉक स्तर पर विजेता प्रतिभागी जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर भाग लेंगे सीबीईओ रामेश्वर प्रसाद झारोटिया ने संबोधन में कहा कि इस महोत्सव में 1401 प्रतिभागी भाग ले रहे है जिसमें प्रत्येक विधा के विजेता को पुरस्कृत किया गया जिसमें युवा कृति की उप गतिविधि वस्त्र के तहत साहिबा एंड पार्टी एग्रो प्रोडक्ट में वीरेन्द्र कुमार सैनी हैंडीक्राफ्ट में खुशीराम गुर्जर जीवन कौशल में मुस्कान शेख विज्ञान तकनीक नवाचार में परवेज एंड पार्टी कविता में नेहा बाबर चित्रकला में आरुष गौड़ समूह गायन में गौतम ज्योतिषी एंड पार्टी टांटोटी एकल गायन में राजवीर पारीक मांडना में सपना धाकड़ सामूहिक नृत्य में आरती चौधरी एंड पार्टी ताजपुरा ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया वहीं विजेताओं को मोमेंटो स्मरण पत्र और दो सौ पचास रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया वहीं इस कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र आचार्य उपाचार्य दीपेश सिसोदिया हंसराज फुलवारी लाल चंद रातावाल आदित्य दाधीच प्रकाश जांगिड़ दीपक गौड़ सत्यनारायण जांगिड़ सुशील जांगिड़ साहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे वहीं अधिकारी कर्मचारी और से कलाकार युवा मौजूद रहे इस कार्यक्रम संयोजक गोपी लाल कीर ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया वहीं कार्यक्रम का संचालन विष्णु द्विवेदी ने किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow