विश्व साक्षरता दिवस मनाया

सरवाड
शहर में स्थित पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। इस सन्दर्भ में साक्षरता प्रभारी आदित्य दाधीच से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झरोटिया ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला और साक्षरता के उल्लास कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।साक्षरता प्रभारी आदित्य दाधीच ने विश्व साक्षरता दिवस की बधाई दी और नव साक्षरों का सम्मान किया। स्वयंसेवक शिक्षक मनीष रैगर ने साक्षरता दिवस के उपलक्ष में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की साक्षर होना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। कार्यक्रम में मौजूद प्रधानचार्य गोपीलाल कीर ने भी सम्बोधित कर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में नव साक्षर लाली देवी जाट, लाड देवी सैन,राकेश गंवारियां,चंदा देवी आदि को प्रमाण पत्र और पारितोषिक वितरित किए।कार्यक्रम के अंत में साक्षरता प्रभारी आदित्य प्रकाश दाधीच ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
What's Your Reaction?






