कृषी विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ अनुदान मिलेगा

May 2, 2025 - 19:54
 0  100
कृषी विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ अनुदान मिलेगा

सरवाड़:-राहुल माली

 सरवाड़ ।किसानों का इंतजार कृषी यंत्र अनुदान हेतु खत्म हुआ।

कृषी पर्यवेक्षक रचना चौधरी गोयला ने बताया कि राजस्थान में किसानों के लिए कृषी यंत्र अनुदान हेतु पोर्टल ओपन कर दिया है।

इसके लिए कृषकों को खाते की जमा बंदी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड ट्रेक्टर की आर सी यंत्र का कोटेशन, जन आधार कार्ड।इसी तरह गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना के लिए पांच गौ वंश होना अनिवार्य है।कृषक के पास कृषी योग्य भूमि का स्वामित्व वाले किसान इस योजना के पात्र होंगे।

 कम्पोस्ट इकाई पर लागत का पचास प्रतिशत या अधिकतम दस हजार रुपए रुपए प्रति इकाई आकार पर यथानुपात किसानों को अनुदान देय होगा।इस यूनिट के लिए कम-से-कम तीन साल तक रखरखाव किया जाएगा।

 इसके लिए जन आधार कार्ड,जमा बंदी छः माह पुरानी नहीं हो। यंत्र अनुदान के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य है।

जिन किसानों ने वर्ष 2023-24 एवं 2024-2025 में कृषि यंत्र अनुदान लिया उन्हें इस वर्ष नहीं मिलेगा। चौधरी ने बताया कि किसान आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow